
हमारा तिरंगा जहां में सदा ऊंचा रहे
ये लहराए गगन में देख दुनिया कहे
ये भारत की शान जयहिंद का गान
इसका सम्मान यूं ही लहराता रहे ।
ये तीन रंगों का संगम
सफेद शांति संदेश, हरा रंग हरियाली
हरा भरा मेरा देश, केसरिया रंग
बीरो के बलिदान का संदेश
सदा दुनिया के पटल पर अटल
लहराता रहे ।
हमारा तिरंगा जहां में सदा ऊंचा रहे।।
Happy Republic Day!
LikeLike