Design a site like this with WordPress.com
Get started

रामनवमी पर दंगा

जाति धर्म मजहब से ऊपर आपस में भाई चारा एक दूजे का मान करें तो क्यों होगा बंटवारा । मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च पूजा श्रद्धा का पावन स्थल अपने अपने रीति रिवाज जीवन जीने का एक सहारा । एक देश है एक अवाम फिर अपने रिश्तों में कैसा संग्राम एक दूजे का सम्मान करें हमContinue reading “रामनवमी पर दंगा”

फैशन का चलन

फैशन का ऐसा चलन आ गया सर से दुपट्टा यूं हटता गया पर्दानशी बेपर्दा हुई सभ्यता संस्कृति हो गई छुई मुई, शर्मों हया का पतन हो गया फैशन का ऐसा चलन आ गया । बदलते हैं परिवेश वक्त के साथ जब समाज में परिवर्तन होते हैं तब आधुनिकता के दरिया में बहते गए पुराने रिवाजContinue reading “फैशन का चलन”

किस्मत से लड़ना

किस्मत से अब लड़ना है हार नहीं अब सहना है मजबूरी को उछाल हवा में आगे बढ़ते रहना है, किस्मत से अब लड़ना है । कुदरत ने जो चोट किया मेरे तन में जो खोट दिया स्वीकार किया इस नेमत को दर्द नहीं अब सहना है किस्मत से अब लड़ना है । अपने मन कोContinue reading “किस्मत से लड़ना”

नेक पैगाम

क्या कहूं इस जमाने का चलन पर्दानशी बेपर्दा हो गए जिस्म नुमाइश का प्रचलन आधुनिकता का बदल गया पैमाना सुर्खियां पाने का कैसा अफसाना फिल्मवालों ने समाज को गुमराह कर दिया युवाओं के जेहन में जहर भर दिया अपने नुमाइश को विराम दे दो समाज को एक नेक पैगाम दे दो ।।

चुपचाप

बदलने की जब से हमने कसम खाई है एक घबराहट सी हमारे अपनों में भी छाई है जब तक सबकी सुनता रहा चुपचाप जवाब किसी को दिया नहीं आज अब जब बोला तो एक घटा सी उमड़ आई है, बदलने की जब से कसम खाई है । लोग अच्छे कहते हैं तब तक जब तकContinue reading “चुपचाप”

अनमोल एहसास

जिंदगी के अनमोल एहसास को दुनिया को ना दिखाओ यारों ये दुनिया तुम्हारे हालात को मजाक बनाकर लुत्फ उठाएगी, कोई हाथ आगे नहीं बढ़ेगा संभालने के लिए , बल्कि हाथ छोड़ दूर चली जायेगी । किसी के गुरबत में हमसफर कम ही मिलते हैं, क्योंकि अंधेरों में तो अपने साए भी छोड़ चलते हैं ।।

बेशकीमती आंसू

इन आंसुओं की कीमत कोई लगा नहीं सकता ये अनमोल हैं इनका खरीद्दार कोई हो नहीं सकता ये खुशी के भी हैं गम के भी जिंदगी के हर दौर के हमदम भी इनमें जिंदगी के वो फलसफे हैं जो भुलाए नहीं जा सकते, ये बेशकीमती हैं इन्हें बेचा नहीं करते । जिंदगी के हर लम्होंContinue reading “बेशकीमती आंसू”

जिंदगी एक संघर्ष

जिंदगी जीने के लिए जंग लड़ना होता है अपनी खुद्दारी और वजूद के लिए संघर्ष करना पड़ता है, कोई भी काम जो मेहनत ईमानदारी से किया जाए, अपने आत्मसम्मान से जीया जाए उसमें आत्मगौरव होता है, वैसे तो दुनिया दौलतमंदों के रसूख की कायल है, दौलत कैसे कमाई गई इस अहसास से ना कोई घायलContinue reading “जिंदगी एक संघर्ष”

तस्वीर

एक तस्वीर बनाया था वो टूट गई जीवन की लकीर जो खींचा वो मिट गई उस लकीर के दरम्यान यूं घूमते रहे तस्वीर की वो लकीर भी सिमट गई । बड़ा बदलाव आ गया जीवन के पड़ाव में मुड़कर पीछे जब देखा तस्वीर के बिखराव को खो गया जीवन का हर खूबसूरत सपना अब तोContinue reading “तस्वीर”

हम वोट हैं

हम आम अवाम केवल वोट हैं सत्ता तक पहुंचने का एक जरिया शासन के लिए कानून का थप्पड़ न्याय के लिए अदालत का फरियादी पुलिस के लिए गोली का निशाना कमाल है ना ! जो अवाम सत्ता तक पहुंचने का जरिया, शासक के शासन का अवाम पहिया शासन के कानूनों में बंधा एक पहिया कीContinue reading “हम वोट हैं”