जिंदगी के अनमोल एहसास को दुनिया को ना दिखाओ यारों ये दुनिया तुम्हारे हालात को मजाक बनाकर लुत्फ उठाएगी, कोई हाथ आगे नहीं बढ़ेगा संभालने के लिए , बल्कि हाथ छोड़ दूर चली जायेगी । किसी के गुरबत में हमसफर कम ही मिलते हैं, क्योंकि अंधेरों में तो अपने साए भी छोड़ चलते हैं ।।