Design a site like this with WordPress.com
Get started

हिंदी दिवस

हिन्दी गौरव”हिन्दी भारत माँ की बिन्दी,इसकी चमक निराली है,देश की आत्मा है हिन्दी,जन जन की अमृत प्याली है ।हिन्दी सरस,सरल, सुगम है,व्याकरण छंदो की संगम है,पद्य गद्य की वर्णमाला से ,गुन्थी हुई जीवन रस कामंथन है ।हिन्दी आत्मा हिंद देश की,आत्मगौरव की अमृत रसवाली,इसमें डूबे कवि ऋषि मुनी,जीवन को अमरत्व रस प्याली ।।

शिक्षक दिवस

गुरु ज्ञान की वो कुंजी है जो अपने ज्ञान के प्रकाश से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान प्रकाश फैलाता है, गुरु की महिमा तो ईश्वर से भी ऊपर है क्योंकि ईश्वर के सत्ता का ज्ञान भी गुरु से मिलता है । गुरु का सम्मान ही ईश्वर की आराधना है ।।