
जिंदगी जीने के लिए जंग लड़ना होता है
अपनी खुद्दारी और वजूद के लिए
संघर्ष करना पड़ता है,
कोई भी काम जो मेहनत ईमानदारी
से किया जाए,
अपने आत्मसम्मान से जीया जाए
उसमें आत्मगौरव होता है,
वैसे तो दुनिया दौलतमंदों के रसूख की
कायल है,
दौलत कैसे कमाई गई इस अहसास
से ना कोई घायल है,
दौलत के चकाचौंध में चुंधियां जाते हैं लोग
इसी से भ्रष्टाचार दुराचार का जलवा
कायम है ।।