
बाजार खुला है खरीददार भी हाजिर हैं
मोल भाव नफा नुकसान का दौर चल रहा है
बिकता वही है जो दिखता है
जो लाभ का गारंटी हो,
दाम उसी का लगता है जहां मुनाफा हो
जिसके नाम और शोहरत में इजाफा हो
गुमनाम का कोई चाहने वाला नहीं
क्योंकि बाजार में कोई नुकसान उठाने वाला नहीं ।।