
जिंदगी फूल है इसे महकने दो,
आजाद पंछी की तरह आकाश
में स्वच्छन्द विचरने दो,
क्यों रोते हो अपने हालात पर,
दो पल की है जिंदगी इसे
खुश होकर जी लेने दो ।
कल की फिकर क्यों करते हो ,
आज की जिंदगी का लुत्फ लेने दो ।।
जिंदगी फूल है इसे महकने दो,
आजाद पंछी की तरह आकाश
में स्वच्छन्द विचरने दो,
क्यों रोते हो अपने हालात पर,
दो पल की है जिंदगी इसे
खुश होकर जी लेने दो ।
कल की फिकर क्यों करते हो ,
आज की जिंदगी का लुत्फ लेने दो ।।